जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार अपर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार अपर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक

buzz4ai

अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिए निर्देश
—————————–

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में आहूत बैठक में सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनिज गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नियमित जांच अभियान के अतिरिक्त सप्ताह में कम-से-कम एक दिन विशेष जांच अभियान चलाया जाए ताकि अवैध खनिज कारोबार में संलिप्त तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

बैठक के दौरान घाटशिला एवं धालभूमगढ़ अंचल में कार्यरत चेकनाकों के संचालन को लेकर भी चर्चा हुई। अपर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इन चेकनाकों को प्रभावी ढंग से संचालित रखने हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं । साथ ही, संबंधित अंचल अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे चेकनाकों का औचक निरीक्षण करें ताकि वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।

अपर उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जिन प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी लंबित है, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागी पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े ।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This