सांसद विद्युत महतो एवं विधायक पूर्णिमा साहू ने बिरसानगर में पीएम आवास योजना कार्यस्थल का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने पर दिया जोर

सांसद विद्युत महतो एवं विधायक पूर्णिमा साहू ने बिरसानगर में पीएम आवास योजना कार्यस्थल का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने पर दिया जोर

buzz4ai

जमशेदपुर। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने सोमवार को पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बन रहे मकानों और कार्यस्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी), जुडको और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि पीएम आवास योजना के तहत बिरसानगर के ब्लॉक नंबर 8 और 23 में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इन ब्लॉकों में क्रमशः 184 और 227 लाभुकों ने सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी कि जल्द ही इन लाभुकों को आवास सुपुर्द किए जाएंगे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार एवं विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से दूरभाष पर वार्ता कर योजना से जुड़ी विसंगतियों और नागरिक सुविधाओं को लेकर शीघ्र समीक्षा बैठक आयोजित करने का आग्रह किया। उन्होंने पात्र लाभुकों को लोन प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों का भी मुद्दा उठाया और इसे सरल बनाने की मांग की। सांसद विद्युत महतो ने निर्माण कार्य की धीमी गति पर चिंता जताते हुए कहा कि यह कार्य अब तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण योजना प्रभावित हुई है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सभी जरूरतमंदों को पक्का मकान उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।

वहीं, विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “हर बेघर को पक्का घर” देने के सपने को साकार करने के उद्देश्य से बिरसानगर क्षेत्र में 9592 पक्के मकानों के निर्माण की स्वीकृति दी थी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उन लोगों को देने की योजना बनाई गई थी, जो वर्षों से किराए के मकानों में रह रहे हैं और एक पक्के घर के स्वप्न को संजोए हुए हैं। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने इस दिशा में ठोस प्रयास किए थे और अब इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की आवश्यकता है।

गौरतलब है कि नगर विकास विभाग के अधीन जेएनएसी कमांड क्षेत्र में शहरी गरीबों के लिए बागुनहातु और बिरसानगर में जी प्लस 8 मंजिला फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है, जिसके माध्यम से लगभग 11 हजार जरूरतमंद परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

इस दौरान बिरसानगर भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, बोलटू सरकार, जितेंद्र मिश्रा, श्रीराम प्रसाद, ममता भूमिज समेत अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This