रांची में सांड का आतंक, बुजुर्ग को मार डाला; एक सप्ताह में 3 लोगों की मौत

रांची में सांड का आतंक, बुजुर्ग को मार डाला; एक सप्ताह में 3 लोगों की मौत

buzz4ai

रांची : के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा गांव और आसपास के इलाकों में एक उग्र सांड का आतंक छाया हुआ है। सोमवार शाम करीब 6:30 बजे इस सांड ने 65 वर्षीय दिलीप रजवार पर हमला कर उनकी जान ले ली। दिलीप रजवार एजी ऑफिस से रिटायर हुए थे और मंदिर के पास से घर लौट रहे थे, तभी सांड ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

यह सांड अब तक कई लोगों को घायल कर चुका है और इससे पहले 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है। एक सप्ताह पहले तुंबागुटू निवासी फुचका विक्रेता सुखलाल और प्रेम नगर की सावना पर भी इसी सांड ने हमला किया था। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक, लटमा गांव में रहने वाले कुछ किन्नरों ने गाय पाल रखी थी। उसी गाय का बछड़ा अब बड़ा होकर सांड बन चुका है और पूरे इलाके में दहशत फैला रहा है। 6 महीने में यह सांड दुकानों को नुकसान पहुंचा चुका है और राह चलते लोगों को मारकर घायल कर चुका है। अब महिलाएं, बुजुर्ग और स्कूली बच्चे डर के मारे बाहर निकलना बंद कर चुके हैं।

घायलों में रामा रजवार, लुकास कच्छप, मुरली उरांव, शिबू सिंह, पिले उरांव, स्टीफन कच्छप और मंगरा कच्छप जैसे कई लोग शामिल हैं। ग्रामीणों ने पूर्व पार्षद सविता लिंडा से मदद की गुहार लगाई है। पार्षद ने नगर निगम अधिकारियों से संपर्क कर सांड को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजने की मांग की है। वहीं समाजसेवी लाल प्रमोद नाथ शाहदेव ने भी रांची गौशाला से सांड को वहां रखने की अपील की है। इलाके में लोग डरे हुए हैं और जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि आम जनजीवन फिर से सामान्य हो सके।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This