जय माता दी सामाजिक संस्था की ओर से 12 वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

जमशेदपुर : 13 अप्रैल रविवार को जय माता दी सामाजिक संस्था की ओर से 12 वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 103 रक्त दाताओं ने रक्त दिया सभी रक्तदाताओं का पंजीकृत करने के बाद चिकित्सा टीम रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया फिर रक्तदान प्रक्रिया शुरू किया गया,इस मौके पर व्यवस्थापक जोगेन्दर राव ने कहा जय माता दी सामाजिक संस्था पिछले चार सालो से रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहा यह 12 वा रक्तदान शिविर है हमलोग ब्लड बैंक जमशेदपुर के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजित करते है और नेक काम करके समाज के लिए योगदान देना चाहता है ,और लोगों की जान बचाना चाहता है, जय माता दी सामाजिक संस्था सभी रक्तदाताओं को रक्त देने के बाद फलाहार कराकर उपहार दिया गया है,इस शिविर को सफल करने में जोगेंद्र राव, मुखिया मनोज मुर्मू , एमडी हाफिस, राजू कुमार सिंह, संजय शर्मा, सुबोध प्रभाकर, नारायण मंडल, बबलू शर्मा, कार्तिक पाठक, साहू जी , हरजीत सिंह, गोपी राव, आदि का योगदान रहा।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता