यातायात व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार पुलिस कर रही अपराधियों जैसा बर्ताव -आजसू
आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने यातायात पुलिस के द्वारा खासकर जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस के व्यवहार और बर्ताव से क्षुब्ध किया जोरदार विरोध
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम कन्हैया सिंह ने कहा कि जुगसलाई पुलिस संकटा सिंह पेट्रोल पंप पर चेकिंग के दौरान गर्भवती महिला संग बदसलूकी और दुर्व्यवहार पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि आजसू पार्टी पुलिसिया व्यवहार के खिलाफ धरना देगी और आंदोलन करेगी इससे पूर्व आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल इन पूरे विषयों पर यातायात पुलिस उपाधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराएंगे और
जिला प्रशासन के उस फैसले पर स्पष्टीकरण की मांग करेंगे जिसमें चेकिंग संबंधित विषयों पर पारदर्शिता रखने का दावा किया गया था , आजसू पार्टी इस विषय पर चरण बद्ध आंदोलन करेंगे क्योंकि आजसू पार्टी इस तरह के पुलिसिंग कार्य के खिलाफत आजसू सदैव करते आई है लेकिन आजसू पार्टी के सत्ता से हटते ही राज्य की पुलिसिंग अपने कर्तव्य से विमुख हो अपराधियों जैसा बर्ताव करने लगी है ।
कन्हैया सिंह ने कहा कि एक तरफ यातायात पुलिस पारदर्शिता की बात करती है तो दूसरी तरफ उनके ही अधिकारी बर्बरता पूर्वक व्यवहार खासकर हमारी बहन बेटियों संग बदसलूकी का मामला सदैव देखने और सुनने को मिलता रहा है तो कभी किसी बच्ची के परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है तो कभी किसी के पिता के श्राद्ध कर्म में भी उन्हें रोक कर दुर्व्यवहार किया जाता है तो कभी अस्पताल जा रहे लोगों के साथ भी परेशानी पैदा करते है ऐसे पुलिस अधिकारी अवरुद्ध पैदा कर आम जनमानस को भयाक्रांत की मुद्रा में जीने को मजबूर कर दिया है आजसू इन सारे विषयों को लेकर जल्द ही एक जनांदोलन करेगी ।
कन्हैया सिंह ने आक्रोशित हो कहा कि पिछले दिनों आजसू पार्टी उपायुक्त महोदय से कहा था कि पुलिसिंग कार्य के खिलाफ आम जनमानस आक्रोशित हो रहे है भविष्य में कही इन आक्रोश के आग में शहर जल न उठे इससे पहले यातायात पुलिस अपनी कार्य शैली में सुधार करे अन्यथा आजसू पार्टी सड़क पर उतर आंदोलन करेगी ।।
सादर प्रेषित 🙏