सेवा में,
सम्पादक महोदय जमशेदपुर
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मिडिया, सर्वसम्मानिय पत्रकार बंधुगण ।
*विषय*-विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अधिकारियों का बिष्टुपुर मे भव्य कार्यक्रम जुटेंगे शहर के दिग्गज और प्रबुद्ध हिन्दू समाज।
9 अप्रैल बुधवार के दिन संध्याकाल 6 बजे से बिष्टुपुर स्थित माइकल जाॅन आडिटाॅरियम मे विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व मे होने वाले भव्य रामोत्सव कार्यक्रम को लेकर विहिप के जिला समिति की विशेेष बैठक मे कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की गई, जिसमे विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे जी, माननीय अम्बरीष जी , क्षेत्र और प्रांत अधिकारियों का आना विशेष प्रयोजन के तहत झारखंड मे हिन्दू समाज की लगातार घटती जनसंख्या, धर्मांतरण जैसे विषय को लेकर चिंतन हेतू आगमन हो रहा है , जहां शहर के धार्मिक, सामाजिक, अखाडे, मठ मंदिर, साधु संत समाज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा जैसे सभी समवैचारिक संगठन, व्यवसायी वर्ग, भारतीय सैन्य परिषद, समाज के प्रबुद्ध जन एक मंच पर विहिप के नेतृत्व मे आयेंगे । झारखंड मे इस माह रामनवमी का पर्व ज्यादातर स्थानों मे मनाया जाता है और पूरे भारत मे झारखंड एक ऐसा राज्य है जहां रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली जाती है , और कई स्थानों मे दुसरे समुदाय के लोग हमारे पर्व त्योहारों मे बाधा उत्पन्न करते है जो गहरी चिंता का विषय है , इन सभी विषयों को देखते हुए पूरे झारखंड मे इस माह विहिप के केंद्रीय अधिकारियों का आगमन पर सभायें की जा रही है इसी क्रम मे विहिप जमशेदपुर महानगर के आग्रह पर जमशेदपुर मे राष्ट्रीय अधिकारियों का कार्यक्रम तय किया गया है , आप सभी सनातन समाज के लोगों से आग्रह है हिंदू समाज को एकजुट होकर शक्ति का निर्माण करे और संगठन से जुडकर हिंदू समाज की रक्षा कर राष्ट्र को सुरक्षित बनाये , ताकि हिंदू समाज का भविष्य सुरक्षित रहे ।। बैठक की तैयारियों को लेकर विहिप सिंहभूम विभाग मंत्री अरूण सिंह, जिला के अध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष गोपीराव, सविता सिंह, सहमंत्री उतम दास, बजरंगदल संयोजक चंदन दास, कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा , प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप सिंह, दुर्गावाहिनी संयोजिका मनु श्री उपस्थित रही ।।
*कृपया इसे प्रकाशित कर अनुग्रहित करे*
प्रदीप सिंह
70044 67315
प्रचार प्रसार विभाग
विहिप जमशेदपुर महानगर