पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के दिशा निर्देश पर आज मानगो के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मानगो का कचड़ा निष्पादन हेतु एक ज्ञापन जिले के उपायुक्त महोदय को सोपा गया।

पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के दिशा निर्देश पर आज मानगो के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मानगो का कचड़ा निष्पादन हेतु एक ज्ञापन जिले के उपायुक्त महोदय को सोपा गया।

buzz4ai

नितेश मित्तल ने बताया कि वर्तमान विधायक के NGT में शिकायत करने से विगत 4दिनों से मानगो में कचड़ा का उठाव बंद है, हर चौक चौराहे पे गंदगी का अंबार सा है, वहां से आने जाने वाले लोग परेशान है, क्योंकि कचड़ा पड़े-पड़े सड़ने लगा है इसलिए अब मानगो छेत्र में महामारी फैलने की पूरी संभावना है।
राकेश दास ने कहा कि मानगो नगर निगम द्वारा महामारी को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं फोगिंग भी नही करवाया जा रहा है।

अजय मिश्रा ने बताया कि पूर्व विधायक श्री बन्ना गुप्ता जी का सपना मानगो को साफ,सूंदर ओर रमणीक मानगो बनाने का था,लेकिन आज परिस्थिति ऐसी है कि हमारा मानगो कचड़े से भरा हुआ मानगो है, बदबू से महकता हुआ मानगो है, जिसे मानगो की जनता कभी बर्दास्त नही करेगी।
पप्पू सिंह उज्जैन ने कहा कि जिला के उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया है, अगर 24 घंटो के अंदर मानगो के कचड़ा का निष्पादन एवं सुचारू रूप से कचड़ा का उठाव नही होगा तो मानगो की जनता आंदोलन करने को बाध्य होगी और मानगो नगर निगम के बाहर कचड़ा डालकर सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू सिंह उज्जैन, अजय मिश्रा, अखिलेश सिंह, नितेश मित्तल, संजय शर्मा, मोहम्मद अख्तर, राकेश दास, ताकू भाई, घनश्याम सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, ईश्वर, प्रभाकर, अश्विनी सिंह,अरविंद रजक, सुबोध पाल, जयदेव शर्मा, शिशु गोप, कृपा मुर्मू ,पवन बिहारी ओझा, निधि मिश्रा, गोपाल यादव,सनी अनुराग, दिनेश लोहार, सूरज प्रकाश, दीपक गुप्ता, केपी भाई, बंटी गिरी,उमेश शर्मा, अनुज प्रसाद, दुर्गा सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This