select language:

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस मंडल ने शुक्रवार को पुन: जनसंपर्क अभियान चलाया.

बर्मामाइंस के कंचननगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह ने लोगों के बीच बांटे पर्ची

buzz4ai

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस मंडल ने शुक्रवार को पुन: जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी और मंडल महामंत्री सूरज सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान की शुरुआत बर्मामाइंस के कंचननगर बस्ती से शुरू होकर शिवनगर बस्ती तक चली. इस दौरान जनसंपर्क के साथ साथ डोर – टू- डोर पर्ची वितरण किया गया. भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में वोट मांगी गयी और पीएम की उपलब्धियों को गिनाया गया. इसके साथ ही भाजपा का बटन दबाकर भारी से भारी मतों से पीएम मोदी को जिताने की अपील की गयी ताकि तीसरी बार भी पीएम मोदी बन सके. अभियान में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, मंडल महामंत्री सूरज सिंह, बूथ अध्यक्ष महेन्द्र रजक और संतोष ठाकुर, उज्ज्वल राय, शशि सिंह, एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

मंगलवार
अप्रैल
भारत
+26°C
ख़ुला आसमान
दबाव: 757 मिमी एचजी
नमी: 66 %
हवा: पूर्व, 4.6 m/s
प्रातः
+28°C
दिन
+37°C
शाम
+29°C
रात
+24°C

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt