मजदुरो के आंदोलन में शरीक़ हुए घाटशिला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय रामदास सोरेन वर्ष 2019 में तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा भुमि पुजन किए गए राखा माईंस जो अभी तक खुला नहीं है तथा क्षेत्र के जनता अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं आज जबकि पुनः लोकसभा का बिगुल बज चूका है वहाँ के जनता माईंस गेट के समक्ष रोष प्रकट कर रहे हैं सुचना मिलने पर घाटशिला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय रामदास सोरेन समर्थकों के साथ मौके पर पहुचकर मजदुरो का उत्साह बढ़ाया लोगों को संबोधित करते हुए माननीय विधायक महोदय ने कहा कि मैं आपके साथ हु तथा आश्वस्त करता हूँ कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन के साझा प्रत्याशी श्री समीर महंती को तीर धनुष छाप पर भोट देकर विजयी बनायें जिससे हम आपके हक अधिकार के लिए आपके रोजगार के लिए इस माईंस को खोलवाने का जिम्मेदारी लेते हैं और अब आप सभी से विशेष रूप से निवेदन है कि भारतीय जनता पार्टी के लोक लुभावना वादों पर भरोसा न करें ।