मांडर : बरगड़ी पंचायत के जाहेर गांव में मंगलवार को विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस उप स्वास्थ्य केंद्र की लागत लगभग 55 लाख रुपये है। विधायक ने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र के बनने से अगल- बगल के कुछ और गांवों के लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे।
पहले जिन मरीजों को इलाज कराने के लिए पंचायत से दूर ब्लॉक जाना पड़ता था अब उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्र के ग्रामीणों को गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इस दौरान विधायक ने गांव के ग्रामीणों की मूलभूत और आधारभूत समस्याओं की जानकारी ली और उनका जल्द निराकरण कराने का भरोसा दिलाया।
मौके पर पार्टी प्रखंड अध्यक्ष मांगा उरांव, विधायक प्रतिनिधि जमील मल्लिक, नसीम अंसारी, रशीद अंसारी, सेरोफिना मिंज, शमसूल अंसारी, उप मुखिया बंधु और अजय आदि मौजूद थे।