मुंबई से रांची सफर करने वाले यात्री ध्यान दें, इस ट्रेन में हो रही बुकिंग

रांची। इस बार होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. देश के विभिन्न शहरों में रहने वाले कर्मचारी और कामगार भी घर लौटने के दिन गिन रहे हैं ताकि रंगों के इस त्योहार को अपने परिवारवालों के साथ मना सकें. चूंकि 23 मार्च को शनिवार है, इसलिए ज्यादातर लोग शुक्रवार यानी 22 मार्च को अपनी यात्रा शुरू कर सकते है. ऐसे में आपकी सुविधा के लिए हम आपको इस दिन मुंबई से रांची जाने वाली ट्रेनों की मौजूदा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि लोग अपने हिसाब से प्लान कर सकें.

buzz4ai

रांची एक्सप्रेस (18610 – एलटीटी रांची एक्सप्रेस)

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रांची तक चलने वाली यह ट्रेन शाम 4:35 बजे प्रस्थान करती है और सुबह लगभग 6:30 बजे 37 घंटे 50 मिनट की दूरी तय करके अपनी यात्रा पूरी करती है. मतलब यह हुआ की अगर आप शुक्रवार को निकलेंगे तो रविवार यानी होलिका दहन के दिन आसानी से पहुंच जाएंगे. बरहाल, त्योहारी सीजन को मध्यनजर रखते हुए ट्रेन में बुकिंग तेजी से चल रही है. बता दें, ट्रेन के स्लीपर कोच में 225 वेटिंग लिस्ट है. उसी प्रकार 3 टियर, 2 टियर और एसी फर्स्ट क्लास में क्रमश: 69, 17 और 3 वेटिंग रूम है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This