सोपोडेरा रविदास भवन में संत रविदास की मनी जयंती

जमशेदपुर : संत शिरोमणि सत गुरु की उपाधि प्राप्त संत कवि रवि दास जी की 647 वीं जयंती जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत सोपोडेरा रवि दास भवन में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर गौतम बुद्ध , संत रविदास एवं संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। विधि पूर्वक पूजा अर्चना , हवन , आरती , भजन , रामायण पाठ एवं संत कवि रविदास के गुरुवाणी का व्याख्यान किया गया गया। इस कार्य को स्थानीय बारीगोड़ा निवासी राम चंद्र दास ने संपन्न कराया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय रविदास समाज के लोग इस कार्यक्रम में शिरकत किये। माताएं एवं बहने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ली। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को एक जुट करने , सतगुरु के विचारों को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने एवं समाज के लोगों को नई दिशा देने में मदद मिलती है। श्री दास ने कहा कि संत रवि दास देश और दुनिया को अमूल्य सीख दे गये हैं । वो समाज में फैले बुराईयों एवं कुरीतियों को दूर किये। उन्होंने समाज के लोगों से शिक्षा पर जोर देने , समाजसेवा कार्यों में आगे आने तथा एकजुटता बनाए रखने की अपील की।उधर बारीगोड़ा जनता रोड़ , आदित्यपुर में भी संत रविदास जी की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम में रामचंद्र दास , संजय दास , मोहन दास , मनीष दास , मनोज दास , सत्यनारायण दास , अरूण , छोटू , गणेश दास , रूपेश, संतोष , भिखारी दास , प्रकाश दास , प्रमोद दास , उमेश , सुजीत, महेश , पंकज , विनोद दास , धीरज , आशीष समेत काफी संख्या में महिलाएं एवं बच्चें शामिल थे।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This