Ranchi : झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, 5 और 6 फरवरी को बारिश की संभावना

रांची : झारखंड में अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा. सुबह में कोहरे के बाद धुप निकलने की संभावना है. जबकि मौसम शुष्क रहेगा. राज्य के दक्षिणी भागों में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. जबकि अन्य भागों में तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि अगले दो दिनों के बाद झारखंड में मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. जिसकी वजह से अगले दो दिनों के बाद यानी 5 और 6 फरवरी को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है. जबकि 6 फरवरी को राज्य के दक्षिणी, मध्य तथा उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. बारिश होने से लोगों को ठंड थोड़ी सतायेगी

buzz4ai

बीते 24 घंटे में मांडर और खूंटी में हुई सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 15 मिमी मांडर (रांची) और मुर्हु (खूंटी) में दर्ज की गयी. राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं मध्यम से घने दर्जे का कोहरा देखा गया. डाल्टनगंज में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि गिरिडीह में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता