पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निजी सचिव मनिंदर चौधरी के निधन पर सामाजिक संस्था लोक समर्पण ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा

जमशेदपुर। झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा राज्य के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास के निजी आप्त सचिव रहे शहर के वरिष्ठ पत्रकार स्व. मनिंदर चौधरी के दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना हेतु शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सामाजिक संस्था लोक समर्पण के तत्वावधान में एग्रिको के एक मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य एवं सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने स्व. मनिंदर चौधरी के चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया एवं मौन धारण कर प्रभु से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की गई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम थी। सभा में लोक समर्पण के अध्यक्ष ललित दास ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने स्व. चौधरी के कार्यों और जनसेवा की सराहना की और उनके निधन को अपनी निजी क्षति और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। कहा कि स्व. मनिंदर चौधरी एक कर्मठ, ईमानदार और सिद्धांतों के पक्के व्यक्ति थे। अपने लंबे सामाजिक जीवन में उन्होंने लोगों की जो सेवा की है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्व. चौधरी का योगदान लौहनगरी जमशेदपुर की जनता सदैव याद रखेगी। सभा में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। ज्ञात हो कि 74 वर्षीय मनिंदर चौधरी का बीते शनिवार को ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया था।

buzz4ai

इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, पवन अग्रवाल, कल्याणी शरण, भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, रूबी झा, कमलेश साहू, बबुआ सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, विष्णु कैबर्त, पप्पू मिश्रा, श्रीप्रकाश सिंह, श्रीराम प्रसाद, सतवीर सिंह सोमू, बिनोद सिंह, अभिमन्यु सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुरेश शर्मा, संतोष ठाकुर, संदीप शर्मा बौबी, मिथिलेश साव, समेत संस्था के सचिव नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, ज्ञान सिंह चौहान, रूपेश साहू , प्रदीप दुबे, रितेश दत्ता, दीपक सिंह, अंकित अग्रवाल, अमृत सिंह, धीरज कुमार व अन्य सदस्यगण ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

सादर,
टीम लोक समर्पण
जमशेदपुर

Leave a Comment

Recent Post

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति सदस्य एवं परसुडीह मंडल प्रभारी आलोक बाजपेई ने प्रेस_विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिस तरह से कश्मीर के पुलवामा में सेनानियों के साथ जिहादियों ने कायराना हरकत की है

Live Cricket Update

You May Like This

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति सदस्य एवं परसुडीह मंडल प्रभारी आलोक बाजपेई ने प्रेस_विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जिस तरह से कश्मीर के पुलवामा में सेनानियों के साथ जिहादियों ने कायराना हरकत की है