कांग्रेस महासचिव श्री अजय सिंह जी का जन्मदिन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा शक्ति दिवस के रूप में 31 जनवरी को मनाया जाएगा

आज बिष्टुपुर राम मंदिर हॉल में पूर्व छात्र नेता सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री अजय सिंह जी का जन्मदिन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा शक्ति दिवस के रूप में 31 जनवरी को मनाया जाएगा ।इस अवसर पर हजारों की संख्या में युवा विशाल जुलूस के रूप में आदित्यपुर एस टाइप से लेकर बिस्टुपुर रीगल गोल चक्कर होते हुए राम मंदिर हॉल में कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे करेंगे। यह कार्यक्रम नॉन पॉलिटिकल होता है और इस कार्यक्रम में सभी दल के नेता शामिल होते हैं।इस कार्यक्रम में पूर्व डीएसपी कमल किशोर जी एवं टाटा स्टील के कारपोरेट चीफ प्रभात शर्मा जी को सम्मानित किया जाएगा। उनके संस्कार और उनके परवरिश से उनके बेटा I A S बनकर देश का सेवा कर रहा है।और सारे युवाओ को नशा मुक्त समाज संकल्प लेंगे इससे बेहतर समाज राष्ट्र और परिवार का निर्माण होगा। हजारों युवा अजय सिंह को अपना आदर्श अपना नेता मानकर विगद 7 वर्षों से उनका जन्मदिन युवा शक्ति दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस अवसर पर खुर्शीद आलम ,दीपक महतो ,कुंदन राय, आरिफ, विशाल सिंह, युवराज सिंह, आफताब आलम ,विधान महतो ,राजा बावरी, इमरान, नवनीत झा, विक्की बानरा, वसीम, अख्तर, राज महतो, प्रसनजीत बावरी एवं सैकड़ो युवा उपस्थित रहे

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This