साल के पहले जैम स्ट्रीट में ओ3 फ्रेंड्स क्रियेशंस का स्टॉल रहा आकर्षण का केंद्र, लोगों ने आउटडोर गेम्स का उठाया आनंद।

जमशेदपुर:साल 2024 का पहला जैम स्ट्रीट शनिवार 27 जनवरी को टिनप्लेट गोलचक्कर से नीलडीह गोलचक्कर के बीच आयोजित हुई। साल के पहले जैम स्ट्रीट में जमशेदपुर वासियों का उत्साह अलग मुकाम पर दिखा। जैम स्ट्रीट में विभिन्न एक्टिविटीज जैसे जुंबा, डांस, जैमिंग का लोग लुत्फ उठाते दिखे। इस बार जैम स्ट्रीट में O3 फ्रेंड्स क्रिएशनस द्वारा एक स्टॉल लगाया गया जिसके स्पॉन्सर सेल विला रहे। सेल विला भालुबासा जंबू टावर स्थित प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की दुकान है। इस स्टाल में जैम स्ट्रीट में आने वाले सभी लोगों के लिए मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर चम्मच गोली और बलून फोड़ जैसे मनोरंजक खेल दर्शकों को काफी पसंद आए । खेल में विजेता घोषित होने वाले लोगों को सेल विला की तरफ से आकर्षक इयरफोन एवं हेडफोन और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स गिफ्ट के तौर पर दिए गए। पूरे समय जैम स्ट्रीट का आकर्षण का केंद्र यह स्टॉल बना रहा।O3 फ्रेंड्स क्रिएशनस की प्रमुख रिशु सिंह ने बताया कि हमलोग इस जैम स्ट्रीट के माध्यम से पुराने खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि लोग मोबाइल और कंप्यूटर से निकल कर आउटडोर गेम के प्रति फिर से आकर्षित हो सकें ।इस आयोजन को सफल बनाने में सेलविला के ओनर अमित सिंह, कुमार कुणाल, अंकित कुमार सुमन, शिल्पा पाठक,लवली, सौरभ सिन्हा, साक्षी नियोगी एवं साहिल अस्थाना का सहयोग रहा।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता