जमशेदपुर : मकर संक्रांति टुसू मेला समिति की ओर से बिरसानगर साप्ताहिक बाजार में टुसू मेला का आयोजन किया गया था इस मेले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विधुत वरन महतो और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष दल गोविंद लोहार, मोहन महतो , सुबोध श्रीवास्तव ,विकाश गुप्ता , समाज सेवी जोबा रानी बास्के , फुलमनी सुरीन , विजय कुमार, शंकर कर्मकार उपस्थित हुए.टुसू प्रतिमा प्रतियोगिता में पहला स्थान शंकर महतो घाटशिला, दूसरा स्थान उत्पल रूद्र गालूडीह , तीसरा स्थान धनंजय महतो सरायकेला खरसावा को दिया गया.