चाकुलिया प्रखंड की जमुआ पंचायत अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 से सटे केरूकोचा हाट में शनिवार को दिन के करीब 11:00 बजे भीषण आग लगने से 13 बाइक और दो टेंपो के जल जाने की सूचना है। इससे हाट में भगदड़ मच गई है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आज मकर संक्रांति को लेकर केरूकोचा में आज बाउड़ी है लगी थी।समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने के लिए दमकल नहीं
पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक हाट के पश्चिम स्थित फुटबॉल
मैदान की ओर आग लगी है। ग्रामीणों के मुताबिक पटाखे की
एक दुकान में आग लगी और आग तेजी से फैल गई। मैदान के
पास अनेक बाइक और टेंपो खड़े थे। आग ने कई बाइक और
टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया। इससे करीब 13 बाइक और
दो टेंपो जल गए। आग अभी जल रही है।