आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से पिछले दिनों मोतियाबिंद जांच शिविर में गदरा आनंद मार्ग जागृति से चयनित 5 मोतियाबिंद रोगियों का 12 जनवरी को मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया , जिनका ऑपरेशन हुआ उन लोगों को
दवा देकर एवं चश्मा देकर सभी को 13 जनवरी को घर पहुंचा दिया गया ।
गदरा आनंद मार्ग जागृति में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था ।पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर शोभा ने लोगों का आंखों का जांच किया । आज सोनारी कबीर मंदिर के पास से गए 6 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन करके निशुल्क लेंस लगाया गया ।
कल 14 जनवरी को चश्मा एवं दवा देकर घर पहुंचा दिया जाएगा।
उपस्थित लोगों के बीच लगभग 50पौधों का वितरण किया गया।
कल 14 जनवरी को आनंद मार्ग की ओर से सोनारी कबीर मंदिर के पास निशुल्क पौधा वितरण सुबह 7 बजे से 10 बजे तक।
17 जनवरी गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर ।