टुसू पर्व के पुर्व साड़ी और धोती का वितरण

सोनारी के पंचवटी नगर एवं बलराम बस्ती में अपने अभिभावकों के बीच झारखंड प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान वाला टुसू पर्व के पुर्व साड़ी और धोती का वितरण कर धूमधाम से त्योहार मना कर आने वाली पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक पर्व को जीवित रखने का आवाहन भाजपा नेता विकास सिंह ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी सोनारी मंडल के अध्यक्ष भाई प्रशांत पोद्दार जी, प्रोफेसर राजीव गुप्ता जी,वीरेंद्र प्रताप सिंह जी, प्रदीप सिंह जी सुनील सिंह जी नारायण प्रसाद जी ,विराज डे,सोनू ठाकुर जी, रवि शंकर सिंह जी, राहुल भट्टाचार्य जी, विनोद सिंह जी सहित सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ पदाधिकारी की उपस्थित रहे ।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

पहलगाम के आतंकी बर्बरता पर लौहनगरी जमशेदपुर में उबाल, आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, फूंका आतंकवाद का पुतला, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब और पनाहगार पाकिस्तान पर कठोर सैन्य कार्रवाई की उठी मांग

आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l

आज केजीपी के सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार के मार्गदर्शन में, वाणिज्य निरीक्षक विवेक कुमार और उनके टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एसएफ एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया।

Live Cricket Update

You May Like This

पहलगाम के आतंकी बर्बरता पर लौहनगरी जमशेदपुर में उबाल, आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता, फूंका आतंकवाद का पुतला, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब और पनाहगार पाकिस्तान पर कठोर सैन्य कार्रवाई की उठी मांग

आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l

आज केजीपी के सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार के मार्गदर्शन में, वाणिज्य निरीक्षक विवेक कुमार और उनके टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एसएफ एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया।