जुगसलाई फाटक के पास टाटानगर रेल प्रशासन की ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

जुगसलाई फाटक के पास टाटानगर रेल प्रशासन की ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई टाटानगर रेल लैंड डिपार्टमेंट की ओर से की गयी. इस दौरान रेलवे की ओर से यहां रेल भूमि का अतिक्रमण कर बनायी गयी 11 दुकानों को हटाया गया. इसके साथ ही अनाधिकृत रूप से लगायी गयी तीन होर्डिंग को भी हटाया गया. रेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि यहां रेल भूमि पर जितनी भी होर्डिंग लगी हैं, सभी अनाधिकृत रूप से लगायी गयी हैं. यहां अतिक्रमण हटाने के बाद अगले दो-चार दिनों के अंदर ही फेंसिंग कर अतिक्रमण मुक्त करायी गयी भूमि को घेर दिया जायेगा.

buzz4ai

जुगसलाई वासियों की चिरप्रतिक्षित मांग रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा होने के बाद से यहां फाटक के ऊपर से फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) की मांग जोर पकड़ चुकी है. स्थानीय लोगों के अलावा विभिन्न संगठनों व राजनैतिक दलों की ओर से भी यह मांग उठायी जा रही है. इसके बाद रेल प्रशासन ने स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करवाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी क्रम में यहां से अतिक्रमण हटाया गया.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This