पेट्रोल और डीजल की कीमताें में टिकाव

नई दिल्ली। आवक के बावजूद आज घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार रहा।
सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर प्रकाशित टैरिफ के अनुसार, आज देश में गैसोलीन और डीजल ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जहां दिल्ली में कीमतें अपरिवर्तित रहीं, वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर रहा।वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी क्रूड सप्ताहांत में 2.08 प्रतिशत गिरकर 74.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि लंदन ब्रेंट क्रूड गिरकर 78.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल ईंधन की कीमतें इस प्रकार रहीं।
महानगर……………………पेट्रोल………….. …….डीज़ल (रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली……………….96.72……….. ……….. ….89.62
मुंबई……………….106.31…… .94.27
चेन्नई…….102.73……………..94.33
कलकत्ता…….106.03……………..92.76

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता