सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को टाटानगर स्टेशन के निदेशक रघुवंश कुमार को डीआरएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को टाटानगर स्टेशन के निदेशक रघुवंश कुमार को डीआरएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसके जरिए टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस रोजाना चलाने और कुहासा के कारण रद्द किये गए जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन जारी रखने की मांग की गई. मांग पत्र में कहा गया है कि टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस टाटानगर से केवल तीन दिन चलती है. इस कारण टाटा से पंजाब और पंजाब से टाटा एवं अन्य स्थानों पर आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, टाटानगर से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को कुहासा का बहाना बनाकर रेलवे द्वारा 4 दिसंबर से लेकर 1 मार्च 2024 तक रद्द कर दिया गया है. इससे सिख समाज के लोगों में भारी आक्रोश है. पूर्व में भी इन दोनों ट्रेनों के नियमित परिचालन की मांग की गई थी. उस समय भी सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक आश्वासन मिला था. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अब तक इन ट्रेनों का नियमित परिचालन प्रारंभ नहीं हो सका है. प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि एक सप्ताह के अंदर तत्काल प्रभाव से इस आदेश को रद्द किया जाए. अन्यथा मजबूर होकर जमशेदपुर के नागरिक एवं समूह साध संगत टाटानगर रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन एवं रेल चक्का जाम करेंगे.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This