फोटो, केशकाल सड़क हादसा

कोंडागांव। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, बहिगांव के पास ट्रक और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में विधानसभा चुनाव कराकर मतपेटियां जमा करने के बाद कोंडागांव से लौट रहे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई.

buzz4ai

इस हादसे में शिव नेताम शिक्षक बेड़मा, संतराम नेताम शिक्षक (अंचलापारा धनोरा ) और हरेंद्र उईके शिक्षक की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतक शिव नेताम घंटों गाड़ी में ही फसा रहा, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. हादसे में घायल हरेंद्र उईके को केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ा.

Leave a Comment

Recent Post

दिनांक 09/04/2025, बुधवार को दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फर विमेन, जमशेदपुर के एलुमनी एसोसिएशन “अस्मिता ” के सदस्यों द्वारा बाराद्वारी स्थित वृद्धाश्रम एवं अनाथालय ( निर्मल हृदय ) में राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का दान किया गया ।

Live Cricket Update

You May Like This

दिनांक 09/04/2025, बुधवार को दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फर विमेन, जमशेदपुर के एलुमनी एसोसिएशन “अस्मिता ” के सदस्यों द्वारा बाराद्वारी स्थित वृद्धाश्रम एवं अनाथालय ( निर्मल हृदय ) में राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का दान किया गया ।