झारखण्ड :31 अक्टूबर को बेरोजगार युवाओं को ऑफर लेटर देंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांची: पलामू में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 अक्टूबर को बेरोजगार युवाओं को ऑफर लेटर देंगे. मेदनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त शशि रंजन काफी गंभीरता से जुटे हुए है. इस को लेकर उन्होंने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों संग बैठक की है. सीएम पलामू प्रमंडल अंतर्गत कौशल विकास के तहत 4 हजार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर सौंपेंगे. इसके अलावा नियोजन विभाग के तहत 600 से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर दिया जायेगा.

buzz4ai

डीसी ने सुरक्षा फुल प्रूफ करने का दिया निर्देश
इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाएंगें. इसको लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा नगर आयुक्त को साफ-सफाई बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा है. सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारी को फुल प्रूफ करने को लेकर संबंधितों को निर्देश दिये गए हैं. इसके अलावा उन्होंने रुट लाइनिंग, सेफ हाउस, ट्रैफिक मैनेजमेंट, क्राउड मैनेजमेंट, वाहन पार्किंग, विधि-व्यवस्था सहित अन्य बिंदु पर विभिन्न निर्देश दिये. इस दौरान मौके पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता