गया। बिहार के गया में हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वही मृतक की पहचान ज़िले के इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भगहर गांव निवासी भुपनाथ के 40 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक भगहर गांव निवासी पंकज कुमार गांव के पास चापाकल पर हाथ मूंह धो रहा था। वही इसी क्रम में 33 हजार के प्रवाहित बिजली की तार चापाकल के पास टूटकर पहले से गिरी थी। वही इस दौरान पंकज कुमार जैसे ही चापकल पर हाथ मुंह धोने गया। वह प्रवाहित बिजली की तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वही ग्रामीणों की मदद से पंकज को आनन-फानन में इलाज़ के लिए इमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना के बाद घर में कोहराम मचा है। परिजन चितकार मारकर रो रहे थे। वहीं नवरात्र में हुए इस घटना को लेकर गांव में खुशी का माहौल मातम में बदल गया है। वही इस दर्दनाक हादसे को लेकर इमामगंज थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि भगहर गांव में 40 वर्षीय पंकज कुमार की प्रवाहित बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को भेज दिया गया है।
