आज दिनाँक- 13/10/2023 को पटमदा थाना 41/2017 में अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० विनय कुमार द्वारा फरार नक्सली अभियुक्त (01) जोबा @ बुलू @ बुदी, पिता- स्व० अनिल महतो, पता- जमीरडीहा, थाना

आज दिनाँक- 13/10/2023 को पटमदा थाना
41/2017 में अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० विनय कुमार द्वारा फरार नक्सली अभियुक्त (01) जोबा @ बुलू @ बुदी, पिता- स्व० अनिल महतो, पता- जमीरडीहा, थाना-बेलपहाड़ी(बासपहाडी ओपी), जिला-झारग्राम, पश्चिम बंगाल, (02) पुष्पा @ शकुंतला @ वर्षा @ परी, पिता- स्व० लक्ष्मी कांत महतो, पता- मेचुआ, थाना-बेलपहाड़ी, जिला-झारग्राम, पश्चिम बंगाल एवं (03) मालती @ दुलारी मुर्मू @ माला, पती- मंगल, पता- पाथरनाशा, थाना-गोपीबल्लभपुर, जिला-झारग्राम, पश्चिम बंगाल के घर एवं गाँव के सहजदृश्य भाग पर माननीय न्यायालय से निर्गत उद्घोषणा आदेश को चिपकाया गया तथा डुगडुगी बजवाकर गाँव के स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। श्री नुमान खान आजम, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, सिविल कोर्ट, जमशेदपुर, झारखंड की अदालत ने उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को दिनाँक- 30/11/2023 तक न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.