अमिताभ बच्चन की बढ़ी टेंशन, ऐड के बाद दर्ज हुई शिकायत

‘ये दुकान पर नहीं मिलने वाला…’, एक ऐड में अमिताभ बच्चन को ये लाइन कहना महंगा पड़ गया है. उनसे जवाब मांगा गया है, उनके खिलाफ शिकायत तक दर्ज कराई गई है. शिकायत में ये भी कहा गया है कि उन्होंने जनता से झूठ बोला है, उनके बीच भ्रम फैलाया है. इस ऐड की जमकर आलोचना की जा रही है.

buzz4ai

दरअसल, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल शुरू होने जा रही है. इस वजह से कंपनी के कई विज्ञापन वायरल हो रहे हैं. इसी बीच कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन का भी एक ऐड देखने को मिला, जहां वो कंपनी के ऑफर्स के बारे में बात करते दिख रहे हैं. लेकिन उनकी कही एक लाइन ने सभी को नाराज कर दिया. बिग बी ने ऐड में कहा है कि ये दुकान पर नहीं मिलने वाला है. इस बात पर CAIT (Confederation of All India Traders) ने कंपनी और एक्टर के खिलाफ CCPA (Central Consumer Protection Authority)में झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

CAIT ने इस विज्ञापन को देश के छोटे व्यापारियों के खिलाफ बताया है. साथ ही विज्ञापन को वापस लेने की मांग भी की है. कहा गया है कि इस विज्ञापन के जरिए कंपनी और एक्टर दोनों ने ऑफलाइन दुकानदारों को नीचा दिखाने की कोशिश की है. साथ ही जनता के बीच भ्रम पैदा करने की स्थिति पैदा की गई है. शिकायतकर्ताओं ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत गलत या भ्रामक विज्ञापन के लिए फ्लिपकार्ट पर सजा और बिग बी पर 10 लाख का जुर्माना लगाने की भी मांग की है. फ्लिपकार्ट ने इस मामले में भेजे गए मेल पर जवाब नहीं दिया. वहीं अब तक अमिताभ से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश नाकाम रही है.

CAIT ने इस विज्ञापन को देश के छोटे व्यापारियों के खिलाफ बताया है. साथ ही विज्ञापन को वापस लेने की मांग भी की है. कहा गया है कि इस विज्ञापन के जरिए कंपनी और एक्टर दोनों ने ऑफलाइन दुकानदारों को नीचा दिखाने की कोशिश की है. साथ ही जनता के बीच भ्रम पैदा करने की स्थिति पैदा की गई है. शिकायतकर्ताओं ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत गलत या भ्रामक विज्ञापन के लिए फ्लिपकार्ट पर सजा और बिग बी पर 10 लाख का जुर्माना लगाने की भी मांग की है. फ्लिपकार्ट ने इस मामले में भेजे गए मेल पर जवाब नहीं दिया. वहीं अब तक अमिताभ से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश नाकाम रही है.

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता