सुंदर नगर जमशेदपुर स्थित खुकडाडीह हाई स्कूल में शिवम शिल्प कला की अध्यक्षता मधु सिंह एवं राधे कृष्ण ड्रेसेज की ओनर हिना फिचढ़िया,देवेंद्र फिचढ़िया, अरुण जी एवं अन्नु जी के सामूहिक योगदान से बच्चों के बीच सांस्कृतिक एवं कला से संबंधित पोशाक, आभूषण एवं खाने की सामाग्री का वितरण किया गया ।इन सभी सामग्रियों के वितरण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम को और बेहतर तरीके से सुसज्जित होकर करवाना है। जिस तरह निशुल्क किताब, कॉपी अन्य चीजों का वितरण किया जाता है उसी तरह पोशाकों का वितरण कर यह पहल की गई जिसे पाकर बच्चे प्रफुल्लित हो उठे।इस आयोजन में तरुण जी स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण जी ,कल्चरल प्रोग्राम की टीचर संचिता , विनोद जी आदि उपस्थित थे।
