होटल रिवर व्यू में चल रहा था कैसीनो, लाखों का कैश बरामद

नैनीताल। पर्यटन की आड़ में जुआरियों के जमघट और बार बालाओं से गुलजार होटल रिवर व्यू में सोमवार रात रेड पर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई। कई प्रदेश के जुआरी यहां भाग्य आजमाने आए थे और इन जुआरियों की आवभगत के लिए कई राज्यों से बार बालाओं को लाया गया था। पुलिस की रेड में लाखों रुपये कैश के साथ 12 बार बाला और 21 जुआरी पुलिस ने हिरासत में लिए हैं। कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किए गए है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया पुलिस को लंबे समय से रिवर व्यू होटल में अवैध रूप से संचालित कैसीनो की शिकायत मिल रही थी। मामले की तह तक जाने के लिए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र के निर्देशन में टीम का गठित की गई। गोपनीय जांच हुई तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद सोमवार रात भवाली क्षेत्राधिकार नितिन लोहानी की अगुवाई में 20 सदस्य पुलिस और एसओजी टीम ने होटल में छापेमारी कर दी।

buzz4ai

टीम होटल के हॉल में पहुंची तो आवाक रह गई। कांच की एक दीवार वाले इस हॉल में कैसीनो की तीन-तीन टेबल सजीं थी। जुआरी दांव पर दांव लगा रहे थे। लड़कियां (बार बाला) न सिर्फ जुआरियों को शराब परोस रही थीं, बल्कि जुआ खिला भी रहीं थी। पुलिस के हॉल में दाखिल होते ही हड़कंप मच गया। सभी तो दबोचे गए, लेकिन सिर्फ एक शातिर मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। पुलिस टीम ने होटल रिवर व्यू 21 जुआरी और 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 3 हजार 667 कसीनो चिप्स बरामद किए हैं जिनकी कीमत लाखों में है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 4 लाख रुपए कसीनो टेबल और 1 लाख 68 हजार 90 रुपए, महंगी शराब की बोतलें, सिगरेट, तास की गड्डियां समेत अन्य सामान जब्त किया है।

Leave a Comment

Recent Post

मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान के विरोध में भाजपा जमशेदपुर महानगर सोमवार को निकालेगी विराट आक्रोश मार्च, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत महतो, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत अन्य नेतागण होंगे शामिल

Live Cricket Update

You May Like This

मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान के विरोध में भाजपा जमशेदपुर महानगर सोमवार को निकालेगी विराट आक्रोश मार्च, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत महतो, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत अन्य नेतागण होंगे शामिल