नाव हादसे में लापता 12 वर्षीय बच्चे का शव SDRF ने किया बरामद

समस्तीपुर/चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत बागमती नदी में नामापुर से शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने एक शव बरामद किया है। जिसे एसडीआरएफ की टीम साथ लेकर मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद लेकर चली गई। जानकारी के अनुसार शव बेनीबाद में नौका हादसा में लापता की थी। शव की पहचान 12 वर्षीय मो. वसीम के रूप में की गई है। इसकी पुष्टि चकमेहसी थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने की है।

buzz4ai

बताया गया है की बीते गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा में बागमती नदी में नौका हादसा हुआ था, जिसमें 12 लोग लापता हो गए थे। 12 लोगों में से चार का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया है। मुजफ्फरपुर जिले से समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना के सटे होने के कारण लापता लोगों के बागमती नदी में शव आने की आशंका पर शव को एसडीआरएफ की टीम ढूढ़ते हुए पहुंची थीं। वही घटना के बाद से चकमेहसी पुलिस भी बागमती नदी के कलौंजर, नामापुर में निगरानी कर रही थी।

इधर, नौका हादसे में लापता की खोजबीन ने दौरान चकमेहसी थाना के कलौंजर पुल से सौ मीटर आगे भी एक अज्ञात सड़ा-गला शव बागमती नदी में देखा गया था। जिसकी चर्चा जोरों से है। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पहला शव मो. नौशाद के चार साल के पुत्र अजमत का शव मुजफ्फरपुर में ही भटगामा घाट से करीब तीन किलोमीटर दूर पागा घाट में नदी किनारे मिला। इसके कुछ देर बाद मो. शमशुल (40) और पिंटू सहनी (20) का शव घटना से एक किमी दूर बलौर स्कूल से आगे नदी से बरामद किया गया। वहीं शाम करीब सवा पांच बजे के आसपास मो. वसीम (12) का शव समस्तीपुर जिले के चकमेहसी सीमा क्षेत्र में नदी से बरामद किया गया।

बागमती नदी में दरभंगा व समस्तीपुर जिले की सीमा में करीब 40 किमी तक नदी में खोजबीन की गयी है। धीरे- धीरे उनके परिजनों का धैर्य जवाब दे रहा है। अब उनका प्रशासन के विरोध में आक्रोश बढ़ रहा है। एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट जय प्रकाश के साथ- साथ एडीएम आपदा अजय कुमार व डीएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर और गायघाट व बेनीवाद के पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर लगातार कैंप कर रहे हैं। इधर, पीड़ित परिवार से मिलने वालों के लिए दिनभर जन प्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। वहीं, डूबे रितेश कुमार (16), बेबी कुमारी (15), सुस्मिता कुमारी (16), राधा कुमारी (14), कामिनी कुमारी (15), शाजदा प्रवीण, शिवजी चौपाल (60) ,गीता देवी (55) की तलाश में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता