आपसी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

पटना। बिहार में पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुये विवाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुरुवार की रात सुरगा गांव में दूध का बकाया पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देख्ते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों के लोगो ने गोलीबारी शुरू दी। इस घटना में तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

buzz4ai

सूत्रो ने बताया कि मृतकों की पहचान सुरगा गांव निवासी जय सिंह (50), शैलेश कुमार (35) और प्रदीप कुमार (30) के रूप में की गयी है, घायल मिंटू कुमार का इलाज पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।शवों पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता