मार्शल आर्ट्स में 3 खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

डोंगरगढ़। कोरबा में आयोजित 23वी SGFI स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रतियोगिता जिसमें पुरे छत्तीसगढ़ के सभी संभाग रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, दुर्ग से आए खिलाडियों ने मार्शल आर्ट्स जैसे खेल में भाग लिया और अपना दम खम दिखाया साथ ही जिला और ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया वही डोंगरगढ़ शहर मां बम्लेश्वरी की नगरी से ऑन द राइस मार्शल आर्ट्स एकेडमी के 3 खिलाडियों ने भाग लिया और अपना हुनर दिखाकर नेशनल चयन सूची में नाम दर्ज कराया।

buzz4ai

शौर्य मिश्रा पिता महेश मिश्रा गोल्ड मेडल, ऋषभ वाल्दे पिता देवेन्द्र वाल्दे गोल्ड मेडल, पलक भनारकर पिता जितेन्द्र भनारकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया जिसके लिए शहर के गणमान्य नागरिक एवं मार्शल आर्ट्स परिवार संस्था से ढेरों शुभकामनाएं बधाई दी साथ ही उज्वल भविष्य की कामना करते हुए नेशनल में और अच्छा प्रदर्शन कर आगे बड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया । मार्शल आर्ट्स संस्था के संचालक स्व: श्री अरूण मिश्रा के मार्गदर्शन में चलते हुए वहां के कोच – मुकेश साहू ने बताया कि इस मार्शल आर्ट्स जैसे खेल में कॉफी अभ्यास की जरुरत पड़ती है और चोट भी लगता है यह हर कोई नही कर पाता। और साथ ही यह भी बताया कि आज के इस कलयुग को देखते हुए हर किसी माता पिता को अपने बच्चे के भविष्य के लिए इस मार्शल आर्ट्स आत्मा सुरक्षा को सीखना चाहिए ताकि समय आने पर वह अपना बचाव भी कर सकें।

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता