थानेदार को फटकार, 2 दारोगा को शोकॉज

जमशेदपुर: टाटानगर रेल पुलिस मुख्यालय की क्राइम मीटिंग में समय से केस डायरी नहीं लिखने एवं पुराने केस के निष्पादन में फिसड्डी थानेदारों को फटकार लगी. वहीं, रेल एसपी ऋषभ झा ने हटिया थाने के दो दारोगा के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. रेल एसपी ने कहा कि यात्री सुरक्षा व लंबित मामलों के निष्पादन में लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी. यात्रियों की समस्या नहीं सुनने की शिकायत मिलने से संबंधित पदाधिकारी व जवान पर भी कार्रवाई होगी. इधर, एसआरपी ने टाटानगर से चाकुलिया व मनोहरपुर, रांची से हटिया व बानो एवं बोकारो से रामगढ़ के रेल थाना प्रभारियों के साथ बैठक की और महीने के अनुसार एक-एक मामले की प्रगति रिपोर्ट मांगी. इस दौरान केस डायरी नहीं लिखने एवं पुराने केस का निष्पादन टाटानगर-रांची रेल थाना की तरह नहीं होने का मामले सामने आया. रेल एसपी ने थानेदारों से कहा कि आरपीएफ से तालमेल बनाकर स्टेशन व ट्रेनों में गश्त करें. अदालत से जारी गिरफ्तारी वारंट और कुर्की आदेश पर तत्काल कार्रवाई करें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई होगी. रेल एसपी ने ट्रेनों से गांजा व अन्य नशीला पदार्थ की ढुलाई रोकने के लिए जवानों को सिविल ड्रेस में गश्त करने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि हटिया व बोकारो स्टेशन पर एक ही ट्रेन से चार लोगों को अलग-अलग नशीला पदार्थ ले जाते पकड़ा गया है.

buzz4ai

बेटी के सामने पिता की पिटाई मानगो के रोड नम्बर 15 एनएच 33 में रात के 8 बजे कार पार करने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. इसमें एक कार वाले ने दूसरे कार वाले को उसकी बेटी के सामने ही पीट दिया. यह देख रहे स्थानीय लोग हमलावार कार चालक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटायी कर दी. हालांकि पुलिस के आने से पहले ही स्थानीय लोगों ने दोनों ही पक्ष को वहां से भगा दिया.दरअसल रोड नम्बर 15 में एनएच 33 से आने और हाईवे की तरफ आने वालों के लिए एक ही रोड है. इसमें अक्सर ही जाम लगता है. ऐसा ही भी हुआ.

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता