जमशेदपुर शहर में एक ऐसा योग टीचर जिसके पास मरीज बिना दवा के स्वस्थ

जमशेदपुर शहर में एक ऐसा योग टीचर जिसके पास मरीज बिना दवा के स्वस्थ हो रहे हैं, इस योग टीचर के पास खुद डॉक्टर, आर्मी जवान, सरकारी अधिकारी समेत अन्य लोग बीमारी लेकर आते हैं और स्वस्थ होकर जाते हैं,

buzz4ai

आपने कई बड़े-बड़े डॉक्टरों के बारे में तो सुना होगा कि कई बीमारियां ठीक कर देते हैं मगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा स्रोत बन रहे जमशेदपुर के अंशुल सरकार लोगों को योग से बीमारियों को खत्म कर उन्हें स्वस्थ कर रहे हैं, जमशेदपुर के कदमा नील सरोवर स्थित अंशु सरकार करीब 30 सालों से योगा कर रहे हैं और इन्हें राष्ट्रपति समेत कई अवार्ड भी अंशु सरकार को मिला है, आज अंशु सरकार कहते हैं कि जो वह है वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलते हैं उनका कहना है कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग को विश्व योग दिवस के रूप में तब्दील कर दिए हैं और लोग अब इस पर अंशु सरकार से जुड़ कर कई युवा लड़कियां बुजुर्ग लोगों को योग कर उन्हें स्वस्थ करने का काम कर रही है, अंशु सरकार से सिर्फ शहर के लोग ही नहीं देश समेत विदेशों से भी लोग योगा सीखने उनके पास आते हैं और यह निशुल्क सेवा देकर उन्हें स्वस्थ करते हैं इनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह योग को विश्व स्तर पर पहुंचाया हर एक व्यक्ति आज योगा के प्रति जागरूक हो गया है इसका पूरा श्रेय देश के प्रधानमंत्री हो जाता है मैंने उनसे ही सीख लेकर इसे लगातार बढ़ाने का काम कर रहा हूं और मेरा पूरा कारवां बस लोगों को योग करवा कर बीमारी भगाने का काम कर रही है ।

भले ही लोगों को कई बीमारियां से ग्रसित होकर अपने राज्य समेत अन्य राज्यों में जाकर डॉक्टर को दिखाते हुए देखा होगा मगर जब सभी के दरवाजे में थक्कर मरीज निराश हो जाए उस मरीज को स्वस्थ कर उनके चेहरे पर हंसी लाने का काम योग टीचर अंशु सरकार कर रहे हैं, डॉक्टर सरकारी अधिकारी आर्मी जवान कॉर्पोरेट के लोग समेत छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग लोग हुए अपनी बीमारी से तंग आ गए थे, मगर बिना दवा के योग कर यहां स्वस्थ हो गए और बस सभी लोग इस योग टीचर का धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं ।

जहां एक तरफ योग टीचर अंशु सरकार और उनके ग्रुप के लोग बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक योग करवाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीमारी से थक हार कर उन मरीजों का इलाज भी योग के जरिए अंशु सरकार अपने हाथों के जादू से उन्हें स्वस्थ कर उनके चेहरे पर खुशी लाने का काम कर रहे हैं योग के साथ-साथ हर एक बीमारी को जड़ से उखाड़ने का काम योग के अलग-अलग तरीके से और करिश्माई हाथों के जादू से योग टीचर उन मरीजों को स्वस्थ कर रहे हैं ।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This