जमशेदपुर प्रखण्ड परिसर में घटिया गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण पर बिफरे : आनन्द बिहारी दुबे

जमशेदपुर प्रखण्ड परिसर में घटिया गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण पर बिफरे : आनन्द बिहारी दुबे

buzz4ai

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जमशेदपुर से मुलाकात कर जमशेदपुर प्रखण्ड परिसर में आवासीय भवन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं स्टाॅफ हेतू निर्मित भवन के गुणवक्ता को लेकर मांग पत्र सौंपा।
जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि कि जमशेदपुर प्रखण्ड परिसर में निर्मित हो रहे आवासीय भवन का निर्माण कार्य में मानक सामग्री का उपयोग संवेदक के द्वारा नही किया जा रहा है। कार्य के गुणवत्ता में घोर कमी देखा जा रहा है। भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण नही होने पर आने वाले समय में भवन को भारी क्षति होगी, सरकार का राजस्व का हानी होगा। ऐसा प्रतीत होता है कि विभागीय सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता ने कार्य में घोर लापरवाही की है।
ऐसे में झारखण्ड सरकार की बदनामी होगी।
आवासीय भवन निर्माण को पूर्ण करने की अवधी मार्च 2025 निर्धारित थी। परन्तु संवेदक ने निर्माण कार्य को मनमाने ढंग से अब तक पूर्ण नही किया। इतना ही नही कार्य से अधिक संवेदक ने राशि की निकासी कर ली है।
जिला अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता को यह कहा कि भवन निर्माण का निरिक्षण संयुक्त रूप से करने की जरूरत है। इस विषय पर पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही तकनीकी विशेषज्ञों का टीम बना कर संयुक्त निरिक्षण का सूचनार्थ आप को दिया जाएगा।
जिला अध्यक्ष ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विभागीय अभियंता के उपर सरकार का कार्य मजबूती से धरातल पर उतरे जिससे आम लोग को लाभ मिलें। ऐसे में अभियंता के मिलीभगत से सरकारी राजस्व का बर्बादी, गुणवत्ता में कमी और भारी लुट का कार्य अंदर अंदर हो रहा है।
उपरोक्त विषय बहुत गंभीर है, जल्द ही जिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल विभागीय मंत्री एवं विभागीय सचिव से मिल कर कठोरतम कार्यवाई सुनिश्चित करायेगा।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This