दिनांक: 11 th may, Sunday,2025 स्थान: माइकल जॉन आडिटोरियम, बिष्टुपुर, जमशेदपुर

दिनांक: 11 th may, Sunday,2025
स्थान: माइकल जॉन आडिटोरियम, बिष्टुपुर, जमशेदपुर

buzz4ai

मानव सेवा को समर्पित “प्रतीक संघर्ष सम्मान समारोह” का सफल आयोजन

आज सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वावधान में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज कल्याण में सक्रिय भूमिका निभा रहे जिम्मेदार व्यक्तियों और रक्तदान शिविरों के आयोजकों को सम्मानित करना था, जो मानव जीवन की सुरक्षा हेतु सतत प्रयासरत हैं।

समारोह के निदेशक श्री अरिजीत सरकार एवं फाउंडेशन के सदस्यों के विशेष आमंत्रण पर कई विशिष्ट अतिथियों ने मंच की शोभा बढ़ाई। इनमें प्रमुख रूप से श्रीमती रुचि नरेंद्रन, श्रीमती नलिनी रामामूर्ति, श्रीमती डोलन डे, संन्यासी रंजीत महाराज, श्री आस्तिक महतो, मजिस्ट्रेट श्री मृत्यंजय कुमार एवं श्री पुलक कुमार सेनगुप्ता महोदय उपस्थित रहे।

इस अवसर पर झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति को सामाजिक एवं मानवीय दायित्वों के निर्वहन हेतु “सेवा समर्पण पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। समितिकी की और से श्रीमती गौरी कर, श्री तापस चटर्जी, श्री बनमाली बनर्जी एवं श्री करुणामय मंडल को भी सम्मानित अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

कार्यक्रम ने समाज सेवा के क्षेत्र में नई प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।

झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति
झारखंड

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This