वित्र कुलश्रेष्ठ श्री अरुण पांडेय अध्यक्ष अखिल भारतीय बाह्मण महासभा, जमशेदपुर के तत्वावधान में दिनांक 30.05.2005 को साकची स्थित श्वी शिवमंदिर के वातानुकुलित प्रेक्षागृह में चिरंजीवी भगवान् श्री परशुराम जी महाराज के जन्मोत्सव का मन्य और दिव्य आयोजन किया गया, जिसमें नगर के बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के बन्धुओं और नामयीन विभूतियों से सजे मंच से प्रेक्षागृह जहाँ शोभायमान हो रहा था वहीं भगवान श्री परशुराम जी की भव्यता से विद्वानों के द्वारा वैदिक मन्त्रोच्यार के साथ विधिवत पूजा अर्चना और महाआरती ने आयोजन को अत्यन्त शोभायमान बना दिया। श्री अरुण पाणेच श्वी डी. के. मिश्रा, साँवर लाल बामी, डॉ. पवन पांडेय अपुलिस अधीक्षक श्री कमल किशोर, श्री धनुर्धर त्रिपाठी, श्री मुन्ना चौबे, डाक्टर त्रिपुरा भा (शिक्षाविद) श्री गोपाल कृष्णा आदि ने श्री परशुराम जी के जीवन प्रसंगों, उनके द्वारा बताए आदशौ एवं ब्राह्मण समान के उत्थान और सर्वांगीण विकास के बारे में सारगर्भित उद्बोधन दिया। रारा स्टील के वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारी श्री जगदीश तिवारी जी ने सच्चे ब्राह्नण और की रेखांकित करते हुए विरुतापूर्ण उद्बोधन दिया । ब्राह्मणत्वं की: आयोजन कती अखिल भारतीय बारुण महासभा के अध्यक्ष श्री अरुण पाण्डेय जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। चालन श्री विजय शंकर चौबे जी के द्वारा किया गया। मंच का संचालन-उपरिपन सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं भगवान परशुराम जी के फोरो देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में सभी दुपारकोसे मधुर श्री परशुराम मलप्रसाद ग्रहण किया। ने को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री कन्हैया ओला कृष्ण कार्यक्रम को सफल तिवारी, री, खेजय तिवारी, राकेश इथे भर गोपाल दुबे, लथानी नारायण तिवारी लभस रहा प्रथम तल्ला, मीरायन अपार्टमेंट, रिवीट कॉलोनी, डिमना रोड, जमशेदपुर रुण भारत अध्यथा
