सामाजिक संस्था समर्पण के द्वारा गर्मियों में पक्षियों के लिए जल और अन्न उपलब्ध कराई गई

सामाजिक संस्था समर्पण के द्वारा गर्मियों में पक्षियों के लिए जल और अन्न उपलब्ध कराई गई

buzz4ai

गोलपहाड़ी में बेजुबान पक्षियों के लिए मिट्टी के कसोरो देकर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किए

जमशेदपुर: सामाजिक संस्था समर्पण के तत्वाधान बढ़ती गर्मी को मध्य नजर रखते हुए पक्षियों के लिए जल और अन्न की व्यवस्था करने को लेकर गोलपहाड़ी मंदिर के समीप मिट्टी के कसोरो में पानी भरकर पक्षियों को पानी पिलाने एवं खाने के लिए धान, चावल जैसे अनाज देकर कार्य का शुभारंभ किया गया। इसके अलावे कई पेड़ों पर मिट्टी के कसोरो को लगाकर पक्षियों के लिए पीने का पानी एवं खाने के लिए चावल, धान कैसे अनाज की व्यवस्था की गई। तत्पश्चात स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
इस मौके पर अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से मिट्टी के कसोरो लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किए। संस्था के सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र एवं मिट्टी का कसोरो देकर अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान गोल पहाड़ी मंदिर के ऊपर एवं आसपास कई स्थानों पर मिट्टी के कसोरो में पानी भरकर पक्षियों के लिए पानी एवं खाने के लिए चावल, धान जैसे अनाज उपलब्ध करवाकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया। कई स्थानों पर पक्षियों को खाने के लिए चावल, धान जैसे अनाज भी मिट्टी का कसोरो में रखकर आसपास के पेड़ पौधों में रखकर बांधा गया। मिट्टी के कसोरो संस्था के सदस्यों के द्वारा अपने हाथों से बनाया गया था।
इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा एवं पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहां की गर्मियों के मौसम में पक्षियों को पानी नहीं मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस कारण पक्षियों को पीने का पानी के लिए मिट्टी के कसोरो में पानी भरकर रखना और खाने के लिए अन्न अति आवश्यक है, ताकि प्यासी पक्षियों अपने दाना को खाकर पानी पीकर अपनी प्यास को बुझा सके। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि अपने-अपने छत के ऊपर एवं आसपास पक्षियों को पानी पीने के लिए मिट्टी के कसोरो को अवश्य रखें और इसके लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाएं। संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना ने संस्था के माध्यम से हर पंचायतों में जागरूकता अभियान के तहत मिट्टी के कसोरो लगाने की बात कहे हैं।
इस मौके पर अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के अलावे संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना, सचिव कुमुद शर्मा, चन्दन, मनीषा शर्मा, सूरज, सोनू, हरप्रीत, श्रवण, शशि पांडेय, हरी कृष्णा, सूरज कुमार उपस्थित थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This