जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों का आज गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों का आज गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा है। कानपुर के शुभम द्विवेदी, इंदौर के सुशील नथानियल, रायपुर के दिनेश मिरानिया और ओडिशा के प्रशांत सतपथी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है।

buzz4ai

गुजरात में मृतक पिता यतीशभाई सुधीरभाई परमार और पुत्र स्मित यतीशभाई परमार की साथ में अंतिम यात्रा निकल रही है। हजारों की संख्या में लोग की भीड़ जुटी हुई है। वहीं, पुणे में संतोष जगदाले को बेटी असावरी ने मुखाग्नि दी।

इनके अलावा जिन मृतकों का आज अंतिम संस्कार होना है, उनमें जयपुर के CA नीरज उधवानी, बिहार के IB ऑफिसर मनीष रंजन, पुणे के कौस्तुभ गणबोटे, बेंगलुरु के मंजूनाथ और भारत भूषण, ओडिशा के प्रशांत सतपथी और गुजरात के तीन मृतक शामिल हैं।

उधर मृतक शुभम द्विवेदी का शव बुधवार रात 11:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान उनके पिता संजय द्विवेदी डिप्टी सीएम से लिपटकर रो पड़े। उन्होंने कहा- दो टके के आतंकवादी भारत सरकार को चुनौती देकर चले गए। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Comment

Recent Post

आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l

आज केजीपी के सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार के मार्गदर्शन में, वाणिज्य निरीक्षक विवेक कुमार और उनके टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एसएफ एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया।

Live Cricket Update

You May Like This

आतंकी हमले में मारे गए 28 भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई एवं आक्रोश मार्च शहीद स्थल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक निकली गई इस जुलूस का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने किया l

आज केजीपी के सीनियर डीसीएम श्री निशांत कुमार के मार्गदर्शन में, वाणिज्य निरीक्षक विवेक कुमार और उनके टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ ट्रेन संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एसएफ एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया।