राजेंद्र मध्य विद्यालय बागबेड़ा कॉलोनी को उच्च विद्यालय में उन्नयन की सख्त जरूरत : डॉ कविता परमार
बागबेड़ा कॉलोनी स्थित राजेंद्र मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में प्रोन्नत करने के मामले को लेकर शुक्रवार को जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार रांची में माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री राजेश प्रसाद से मिली।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक को उन्होंने एक मांग पत्र भी सौंपा।
उन्होंने कहा है कि बागबेड़ा समेत इनके आसपास के 25 पंचायतों को मिलाकर एक भी हाईस्कूल नहीं है। इस क्षेत्र के लगभग 95 प्रतिशत बच्चे अभिवंचित, आदिवासी तथा पिछड़े वर्ग के हैं जो इस विद्यालय में पढ़ते हैं। तथा दिहाड़ी मजदूरों के बच्चे हैं। ये बच्चे झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं। हाई स्कूल दूर होने के कारण यहां के अधिकांश बच्चे बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। खासकर लड़कियां इससे प्रभावित हो रही है। वर्ष 2022 जिला शिक्षा प्रारंभिक शिक्षा समिति ने इस विद्यालय को हाई स्कूल में प्रोन्नत करने का प्रस्ताव भी पास किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने मामले को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारी को बुलाकर हाई स्कूल में प्रोन्नत के लिए मार्गदर्शन दिया तथा पार्षद को आश्वस्त किया।