महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार संकल्पित: संजीव सरदार

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार संकल्पित: संजीव सरदार

buzz4ai

97 आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन, महिला समूहों को चेक व किशोरी समृद्धि योजना के स्वीकृति पत्र वितरित

डुमरिया, जमशेदपुर : डुमरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पोटका के विधायक संजीव सरदार ने 97 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन वितरित किए। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों और स्वीकृति पत्रों का भी वितरण किया गया।
विधायक संजीव सरदार ने कहा, “आज का युग तकनीक का है और हमारी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ये स्मार्टफोन न सिर्फ आपके कार्य को सरल बनाएंगे बल्कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित डाटा एकत्रीकरण और उपयोग में भी लाभदायक होगा.”

महिलाओं और छात्राओं के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिए गए, जबकि नवचयनित आंगनबाड़ी सेविकाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जेएसएलपीएस के माध्यम से महिला समूहों के बीच लाखों रुपए के चेक वितरित किए गए ताकि वे स्वावलंबी बन सकें।
इसके अलावा, स्कूली छात्राओं को किशोरी समृद्धि योजना के तहत स्वीकृति पत्र और साइकिल वितरित की गईं। वहीं, विधायक ने गोद भराई की रस्म निभाते हुए गर्भवती महिलाओं को फल भेंट किए और अन्नप्राशन संस्कार के तहत शिशुओं को खीर खिलाई।
इस अवसर पर अंचल अधिकारी पवन कुमार ने कहा, “स्मार्टफोन के उपयोग से योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन में तेजी आएगी, जिससे लाभुकों तक सरकार की योजनाएं समय पर पहुंचेंगी।”

पारंपरिक तरीके से विधायक का हुआ स्वागत

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविकाओं और जेएसएलपीएस की महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पत्तों की माला व मुकुट पहनाकर विधायक संजीव सरदार का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी निलेश कुमार मुर्मू, अंचल अधिकारी सह प्रभारी बाल विकास पदाधिकारी पवन कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, बीस सूत्री अध्यक्ष भगत बास्के, भगत हांसदा, अर्जुन मुर्मू, उदय मुर्मू, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविकाएं और प्रखंड व अंचल के तमाम कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This