जद (यू) नेता राजन राजपूत ने कांग्रेसी नेता व पूर्वी मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक पारडीह निवासी गोपाल यादव के खिलाफ साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई.

जद (यू) नेता राजन राजपूत ने कांग्रेसी नेता व पूर्वी मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक पारडीह निवासी गोपाल यादव के खिलाफ साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई.
बीते विधानसभा चुनाव से लेकर अभी तक निरंतर विधायक सरयू राय व भाजपा– जद (यू) के कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी करने, धमकाने, विधायक के विरुद्ध अभद्र भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया.

buzz4ai

जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) नेता पारडीह निवासी राजन सिंह राजपूत ने कांग्रेसी नेता सह पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक गोपाल यादव के खिलाफ जमशेदपुर के साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. श्री राजन ने अपने शिकायत में बताया कि गोपाल यादव जोकि पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी हैं वह पिछले विधानसभा चुनाव के समय से लेकर अब तक लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय और उनके समर्थकों पर व्यक्तिगत रूप से अभद्र टिप्पणी करते रहे हैं साथ ही विभिन्न प्रकार से भड़काने वाले पोस्ट कर धमकाने, उकसाने व निजी रूप से अपमानित करने का कुकृत्य कर रहे हैं.

श्री राजन ने आगे बताया की कई बार गोपाल यादव के द्वारा उनके फेसबुक आईडी से अश्लील एवं आपत्तिजनक पोस्ट कर विधायक सरयू राय और उनके समर्थकों का चरित्र हनन करने का प्रयास किया जाता रहा है. इस संबंध में उन्होंने गोपाल यादव की फेसबुक आईडी से किए गए आपत्तिजनक पोस्ट की एक प्रतिलिपि भी साइबर थाना को सौंपी है. श्री राजन राजपूत ने बताया कि गोपाल यादव पूर्व से ही अवैध कार्यों में संलिप्त रहे है. पारडीह में अवैध स्क्रैप टाल का संचालन करने से लेकर चोरी के वाहनों का अवैध व्यापार करना, चोरी के वाहनों को कटवाना सहित अन्य गोरख धंधो में शामिल रहा है.

कुछ वर्ष पहले ही उलीडीह थाना द्वारा गोपाल यादव द्वारा संचालित स्क्रैप टाल पर छापामारी कर अवैध स्क्रैप के माल को जब्त किया गया था. सट्टा बाजार सहित अन्य गोरख धंधों में भी गोपाल यादव का सीधा जुड़ाव रहा है. राजन राजपूत ने अपने शिकायत में थाना प्रभारी से मांग की है कि वे गोपाल यादव के सोशल मीडिया अकाउंट की गहनता से जांच कराकर जल्द से जल्द विधिसम्मत करवाई करे.

सादर,

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This