बर्मामाइंस लॉम टॉम बस्ती स्तिथ आर्चरी मैदान में विधायक सरयू राय व सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा उद्घाटित का पिछले दिनों तोड़ा गया शिलापट्ट जद(यू) नेताओं के विरोध के बाद पुनः अधिष्ठापित हुआ.
जमशेदपुर। बर्मामाइंस लॉम टॉम बस्ती स्तिथ आर्चरी मैदान में जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व व वर्तमान में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के करकमलों द्वारा उद्घाटित 16 मीटर हाई मास्त लाइट का शिलापट्ट पिछले दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. बोर्ड क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार, जद (यू) युवा नेता नवीन कुमार ने स्थल पर पहुंचकर इस कृत्य का पुरजोर विरोध किया.
जिसके बाद स्थल पर टीएसयूआईएल (जुस्को) के द्वारा किए जा रहे सौंदर्यकरण कार्य को कुछ क्षण के लिए रोका गया. स्थानीय लोगों और जद(यू) नेताओं के बीच इस घटना को लेकर संवाद हुआ. यह बात सामने आई की वहां के ही एक स्थानीय राजनीतिक गुट ने विद्वेष में आकर इस कृत्य को अंजाम दिया है. जद(यू) नेताओं ने मांग की पहले विधायक सरयू राय एवं सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटित बोर्ड को वहां पुनः लगाया जाए इसके बाद ही जुस्को वहां अपना कार्य शुरू करेगी.
अंततः जद(यू) नेताओं के हस्तक्षेप के बाद वहां शिलापट्ट को पुनः स्थापित किया गया और टीएसयूआईएल (जुस्को) का निर्माण कार्य भी पुनः प्रारंभ हुआ.