*तिरंगा यात्रा 23 मार्च,हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा 29 मार्च एंव सरहुल शोभा यात्रा 1 अप्रेल को रामनवमी शोभा यात्रा सह विसर्जन 7 अप्रेल को,इसके पहले सभी समस्याओं का समाधान करे जिला प्रशासन- अरूण सिंह*
जमशेदपुर टाउन हॉल सितगोडा मे ज़िला प्रशासन द्वारा आयोजित केन्द्रीय शांति समिति एंव सभी रामनवमी अखाड़ा की बैठक में जमशेदपुर केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरूण सिंह ने ज़िला प्रशासन एवं वहां उपस्थित सभी केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों एंव सभी रामनवमी अखाड़ा समितियां को हिन्दू नववर्ष एंव रामनवमी का अग्रिम बधाई देते हुए जिला प्रशासन को इन पर्वो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कुछ समस्याओं पर प्रकाश डाला।अरूण सिंह ने कहा कि जमशेदपुर में हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा 29 मार्च को एंव रामनवमी विसर्जन जुलूस 7 मार्च एंव सरहुल शोभा यात्रा 1 अप्रेल को निकलेगा इसके साथ ही बसंती दुर्गा पूजा एंव चैती छठ का भी आयोजन होना है।इसके लिए नदी घाटो की सफाई एंव घाटो की मरम्मत के साथ-साथ उचित रौशनी की वयस्था एवं नदी मे उत्पन्न गंदगी की सफाई एंव पेयजल की समुचित व्यवस्था तय समय पर करने की कोशिश करें।नदी में पानी का स्तर कम है इसलिए छठ एंव अखाड़ा विसर्जन के दिन डैम से पानी नदी मे छोड़ा जाए ताकि नदी का जल स्तर बढ सके 29 मार्च एंव 7 अप्रेल को सडकों के किनारे खड़े गाड़ियों एंव ठेला को उस दिन सड़कों से दूर किया जाए ताकि यातायात सुगम हो सके।बाल मंदिर अखाडा साकची का स्वर्ण जयन्ती समारोह इस वर्ष होना है बाल मंदिर अखाडा का स्थान साकची बजार के बीच में जहाँ पूरे रोड़ पर हाट बाजार लगा हुआ रहता है इसलिए 25 मार्च से 7 मार्च तक वहां हाट बाजार पर पूर्ण प्रतिबंध लगायें। अरूण सिंह ने सभी रामनवमी अखाड़ा समिति के आयोजकों से भी आग्रह है कि शहर आपका है आप लोग भी जिला प्रशासन के दिए गए निर्देशों का पालन करे एवं शान्ति पूर्वक एंव उत्साह के साथ सभी उत्सव मनाएँ।