अक्षर फाउंडेशन द्वारा बच्चों को दिया गया पाठ्य सामग्री एवं उपहार
आज दिनांक 27 फ़रवरी गुरुवार को बिरसा प्राथमिक विद्यालय, सुन्दरहातू, छोटा गोविंदपुर के प्रागंण मे अक्षर फाउंडेशन के बैनर तले संगीतमय स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक सुपूज्य संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के ज्येष्ठ सुपुत्र अक्षर देव जी का जन्मदिन पुरे हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय स्तर पर इस कार्यक्रम के तहत 50 बच्चों में कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर , पेंसिल बॉक्स, टिफिन बॉक्स, चॉकलेट , बिस्किट, बॉल एवं पानी की बोतल का वितरण किया गया।
आज के कार्यक्रम मे सामुहिक रुप से स्वागत गान मंगलगान पुरोहित महावीर विद्यार्थी , दक्षिणी झारखण्ड की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू माहेश्वरी , महिला प्रभारी सुष्मिता पाण्डे के द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि अक्षर फाउंडेशन, सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान कि मातृ-शक्ति द्वारा संचालित सेवा संगठन है जो कि बाल कल्याण कि दिशा में कार्यरत है।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधान शिक्षक श्रीमन्त जी को विहंगम योग परिवार की तरफ से विश्व का अद्वितीय आध्यात्मिक सदग्रन्थ स्वर्वेद प्रदान किया गया। आयोजन में विद्यालय का विशेष सहयोग रहा एवं उपहार पाकर बच्चों में ख़ुशी देखी गई।