पोटका : हनिशा गार्डन डेवलपर का वनभोज हल्दीपोखर अपने प्रागण में आयोजित किया गया इस वनभोज में पुराने और नये ग्राहको लगभग 200 लोगो ने शामिल होकर वनभोज का आनंद लिया और खूब मस्ती की, इस उपलक्ष पर हनिशा गार्डन डेवलपर के निर्देशक बिनोद कुमार गुप्ता ने घोषणा किया की जो भी ग्राहक 30 जनवरी 2025 तक हमारा प्लाट खरीदते है उन्हे 50 % डिस्काउंट दिया जायेगा , इस ऑफर को सुनते ही 67 ग्राहको ने प्लाट बुकिंग कराया, इस मौके पर सभी ग्राहको ने इस ऑफर के लिए निर्देशक बिनोद कुमार गुप्ता को बधाई दी
