Jharkhand: जल जीवन मिशन का हाल बेहाल, 27,150 योजनाएं पेडिंग

Ranchi रांची : झारखंड में जल जीवन मिशन योजना का हाल बेहाल है एसवीएस स्कीम के तहत झारखंड में 33,523 योजनाएं ली गयी थीं. इसमें से 6,373 यानी 19.01 फीसदी योजनाओं का ही सर्वे हुआ है. अब तक 27,150 यानी 80.99 फीसदी योजनाएं लंबित हैं. पांच जिलों में दो हजार से अधिक योजनाएं लंबित एसवीएस स्कीम के तहत, पांच जिलों में दो हजार से अधिक योजनाएं लंबित हैं. पश्चिम सिंहभूम में सबसे अधिक 5842 योजनाएं लंबित हैं. वहीं हजारीबाग में 4791, गिरिडीह में 4158, चतरा में 3402 और पलामू में 2198 योजनाएं लंबित हैं

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This