सरायकेला- खरसावां जिले की सड़कों पर हादसों का दौर रविवार को भी जारी रहा.

सरायकेला- खरसावां जिले की सड़कों पर हादसों का दौर रविवार को भी जारी रहा. जहां दोपहर लगभग 2:30 के आसपास आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर पान दुकान चौक के समीप बिष्टुपुर की की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार सवार ने डिवाइडर में टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार कई पलटी मारते हुए सड़क के दूसरी तरफ जा पहुंचा. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार में चार से पांच लोग सवार थे. गनीमत रही कि कार का सेफ्टी बैलून निकल गया जिससे कार में सवार सभी सुरक्षित निकाले जा सके. बताया जा रहा है कि जैसे ही कार दुर्घटनाग्रस्त हुआ स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार को सीधा किया. जबतक किसी को कुछ समझ में आता कार में सवार सभी यात्री भाग निकले. बड़ी बात यह रही कि इस घटना से दूसरे किसी राहगीर को कोई नुकसान नहीं हुआ. सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर सवैया एवं थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और कार सवार के संबंध में जानकारी जुटा रही है.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।