जमशेदपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मुझे कार्यर्ता से कोई शिकवा शिकायत नहीं है.

मेरे कार्यकर्ता मेरा अभिमान, उनके सम्मान के साथ समझौता मंजूर नही – डा. अजय कुमार
कार्यकर्ता मेरे परिवार के सदस्य है, वो मेरे लिए कल महत्वपूर्ण थे और आज भी प्रिय है

buzz4ai

जमशेदपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मुझे कार्यर्ता से कोई शिकवा शिकायत नहीं है. कार्यकर्ताओं ने जिस कर्मठता व समर्पण भावना से चुनाव के दौरान कार्य किया है उसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं.

डा.अजय ने कहा कि पिछले दिनों स्थानीय अखबारों में प्रकाशित विधानसभा में मेरी हार की समीक्षा रिपोर्ट से मैं इतेफाक नहीं रखता. इस संबंध में मेरा स्पष्ट मानना है कि चुनाव में हार जीत होती रहती है. अपनी हार के लिए मैं अपने कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को जिम्मेवार नहीं मानता हूं. बल्कि मेरे कार्यकर्ता मेरा अभिमान है उनके सम्मान के साथ समझौता मुझे मंजूर नहीं. वो मेरे लिए कल भी महत्वपूर्ण थे औऱ आज भी उतने ही प्रिय है. बल्कि सच कहूं तो मैं अपने इन्ही कार्यकर्ताओं के भरोसे चुनाव लड़ने की हिम्मत जुटा पाया. हमने बिना किसी लाग लपेट के डट कर चुनाव लड़ा और लगभग 65 हजार जमशेदपुर की जनता ने मुझे समर्थन किया. यह मेरे लिए एक बड़ी बात है. जनता का निर्णय मेने सहर्ष स्वीकार किया है. क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है. जमशेदपुर मेरे दिल की धड़कनों में बसा है इसलिए जमशेदपुर से अलग होने की मैं सोच भी नहीं सकता. यह जरुर है कि मेरे विरोधियों द्वारा अक्सर लोगों के बीच में यह भ्रम फैलाने का काम किया जाता है जो सच नहीं है. मैं हमेशा अपने लोगं के बीच उपलब्ध रहता हूं और अपने सामर्थ्य के अनुरुप लोगों की मदद करता रहता हूं.

जल्द होगा आभार सभा का आयोजन
डा. अजय कुमार ने कहा कि बहुत जल्द सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का व्यक्तिगत रुप से आभार व्यक्त करने के लिए एक सभा का आयोजन करुंगा और अपने मित्र व दोस्त स्वरुप अपने कार्यकर्ताओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित करुंगा साथ ही उनके साथ आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा करुंगा.

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।